लंदन : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) में सोमवार से हफ्ते भर के लिए काम बंद हो गया. कंपनी ने इस बंदी के बारे में साल की शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी. हालांकि, ब्रेक्जिट पर दुबारा जनमत संग्रह की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अपना एक अहम मुद्दा बना लिया है.
जेएलआर ने एक बयान में कहा कि ब्रेक्जिट होने की संभावना के चलते कुछ व्यवधान हो सकता है, इसलिए वह आठ से 12 अप्रैल तक अपना उत्पादन बंद रखेगी. कंपनी ने अपने कारखाने में सोमवार से कामकाज बंद कर दिया। इससे कंपनी के हजारों कर्मचारी प्रभावित हुए हैं.