नई दिल्ली :टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक Rajesh Gopinathan ने इस्तीफा दे दिया है. इनकी जगह कृतिवासन लेंगे. जो वर्तमान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख हैं. हांलांकि कृतिवासन नए सीईओ का पदाभार 15 सितंबर, 2023 से संभालेंगे. तब तक राजेश गोपीनाथन ही सीईओ है. आइए जानतें हैं राजेश गोपीनाथन के बारें में कुछ दिलचस्प बातें.
कौन हैं राजेश गोपिनाथन
1.राजेश गोपिनाथन 22 सालों से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से जुड़े हैं. जिसमें पिछले छह साल से प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कार्यरत रहें. वह टाटा समूह में सबसे युवा सीईओ में से एक हैं.
2. राजेश गोपिनाथन Tata Strategic Management Group से 1996 में जुड़े. इसके बाद 2001 में TCS में डिजाइनिंग, स्ट्रक्चर जैसे कामों में जुड़े और 2013 में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (Chief Financial Officer) बनें. जिसके तहत समूह से जुड़ी हर छोटी- बड़ी फाइनेंश मैनेजमेंट को देखते थे. वह इस पद लगभग 4 साल तक बनें रहे.
पढ़ें:टीसीएस के सीईओ का वार्षिक वेतन 28 प्रतिशत बढ़ा, बीते वित्त वर्ष में 16 करोड़ रुपये मिले
3. अप्रैल 2018 के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया. जिससे Tata Consultancy Services (TCS) भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. 2021 में, TCS का ब्रांड मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 1.4 बिलियन डॉलर बढ़कर 15 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया और ब्रांड फाइनेंस 2021 रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्तर पर आईटी सेवा क्षेत्र में शीर्ष 3 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में स्थान दिया गया. उन्होंने 2020 में टाटा समूह को वैश्वेक स्तर पर 22 बिलियन की कंपनी बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
4. राजेश गोपिनाथन केरल के है. लेकिन उन्होंने अपनी स्कूलिंग 'सेंट मैरी कंवेन्ट इंटर कॉलेज आरडीएसओ (St. Mary’s Convent Inter College RDSO) लखनऊ, से की है. वहीं 1994 में तिरुचिरापल्ली से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद 1996 में आईआईएम अहमदाबाद (Indian Institute of Management Ahmedabad) से मैनेजमेंट से पोस्ट- ग्रेजुएशन किया.
5. राजेश गोपिनाथन अपने करियर में बेहतर प्रदर्शन के कारण कई अवार्डस जीत चुके हैं. साल 2021 में इंडिया के बेस्ट सीईओ की खिताब जीता. 2020 में बिजनेस लीडर और 2019 में मैनैजमेंट मैन ऑफ द ईयर बनें. इसके अवाला भी कई अवार्डस मिले हैं.
पढ़ें:Tata Technologies IPO : बाजार में आ रहा है टाटा समूह का IPO, सेबी के पास पहुंचे ड्रॉफ्ट पेपर