नई दिल्ली:ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट नए फंडिंग राउंड से 1 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीलस्ट्रीट एशिया ने विनियामक फाइलिंग का हवाला देते हुए 21 दिसंबर को रिपोर्ट दी थी कि योजनाबद्ध 1 बिलियन डॉलर के फंड में से, वॉलमार्ट पहले ही 600 मिलियन डॉलर का वादा कर चुका है. उन्होंने कहा कि अन्य आंतरिक हितधारक और कुछ बाहरी निवेशक बचे 400 मिलियन डॉलर लगाएंगे.
फ्लिपकार्ट इन पैसे का यूज अपने परिचालन का विस्तार करने, अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए करेगी. फ्लिपकार्ट के लिए यह प्री-आईपीओ दौर नहीं है. अगले साल एक और फंड की उम्मीद की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट 600 मिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है.