नई दिल्ली:मशहूर फिनटेक कंपनी पेटीएम के सीईओ और एमडी विजय शेखर शर्मा फिलहाल इस दायित्व को निभाते रहेंगे. यह जानकारी वन 97 कम्यूनिकेशन्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई. इसमें बताया गया कि विजय शेखर शर्मा 19 दिसंबर, 2022 से लेकर 18 दिसंबर, 2027 की अवधि तक पेटीएम के सीईओ और एमडी के पद बने रहेंगे.
कंपनी ने बताया कि, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 20 मई, 2022 को आयोजित बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल(बोर्ड) ने विजय शेखर शर्मा को एक बार फिर से कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि वे 19 दिसंबर, 2022 से लेकर 18 दिसंबर, 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे.