नई दिल्ली: फार्मा क्षेत्र में कच्चा माल बनाने वाली कंपनी Valiant Laboratories ने शेयर मार्केट में शानदार एंट्री मारी है. कंपनी के शुक्रवार को अपने इश्यू प्राइस 140 रुपये पर करीब 16 फीसदी बढ़त के साथ लिस्ट हुआ है. बता दें कि बीएसी पर कंपनी के शेयर 15 फीसदी बढ़त के साथ 161 रुपये पर लिस्ट हुआ, जिसके बाद यह 20.75 फीसदी बढ़त के साथ 169.05 रुपये पर पहुंच गया है.
Valiant Lab IPO Listing: वैलिएंट लेबोरेटरीज के शेयर ने की जोरदार शुरुआत, 16 फीसदी के प्रीमियम पर शेयर हुआ लिस्ट
फार्मा कंपनी Valiant Laboratories ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी है. कंपनी के शेयर आज 16 फीसदी उछाल के साथ लिस्ट हुए हैं. ये कंपनी बुखार की दवा पैरासिटामोल बनाती है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 6, 2023, 1:44 PM IST
एनएसई पर कंपनी के शेयर 15.82 फीसदी की बढ़त के साथ 162.15 पर लिस्ट हुआ था, जो बाद में 21.60 बढ़त के साथ 170.25 पर पहुंच गया है. बता दें कि कंपनी के आईपीओ के आखिरी दिन यानी की मंगलवार को 29.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने आईपीओ के तहत 1.08 करोड़ नए शेयर जारी किए गए है, जिसमें कोई ब्रिकी पेशकश शामिल नहीं है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड को 133 से 140 रुपये रखा गया था.
ये कंपनी बुखार की दवा पैरासिटामोल बनाती है
Valiant Laboratories एक फार्मा सेक्टर की कंपनी है जो बुखार की दवा पैरासिटामोल बनाती है. वैलेंट लेबोरेटरीज एक फार्मा सेक्टर कंपनी है. इसका कारोबार फार्मास्युटिकल्स इंग्रीडिएंट मैन्युफैक्चरिंग का है, जिसका फोकस पेरासिटामोल बनाने पर है. इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के पालघर में है. बता दें कि कंपनी को 31 मार्च 2023 खत्म फाइनेंशियल ईयर में 29 करोड़ रुपये का फायदा हुआ, जो साल भर पहले समान अवधि में 27.50 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 338.77 करोड़ रुपये रही है.