मुंबई : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट आई. BSE 30 share Sensex शुरुआती कारोबार में 145.4 अंक टूटकर 59,265.68 अंक पर आ गया. National Stock Exchange का Nifty 47.95 अंक के नुकसान से 17,402.95 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, मारुति, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, नेस्ले, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस ( Tata Consultancy Services, Infosys, Maruti, Axis Bank, Mahindra & Mahindra, Tech Mahindra, Tata Motors, Nestle, Asian Paints and Bajaj Finance are loosers ) के शेयरों में गिरावट आई.
वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट (Bajaj Finserv, Larsen & Toubro, Tata Steel and UltraTech Cement are gainers ) के शेयर लाभ में थे. एशियाई बाजारों में जापान और हांगकांग में गिरावट थी. चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार बढ़त में थे. बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. पिछले कारोबारी सत्र में Sensex 448.96 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,411.08 अंक पर रहा था. वहीं Nifty 146.95 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,450.90 अंक पर बंद हुआ था.