दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : शुरुआती कारोबार में BSE , Nifty और रुपये में गिरावट

Forex dealers ने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रूपए में गिरावट दिखी . Share Market Update .

BSE Sensex nifty  Share Market Update
शेयर मार्केट . बीएसई सेंसेक्स . एनएसई निफ्टी

By

Published : Mar 2, 2023, 11:03 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट आई. BSE 30 share Sensex शुरुआती कारोबार में 145.4 अंक टूटकर 59,265.68 अंक पर आ गया. National Stock Exchange का Nifty 47.95 अंक के नुकसान से 17,402.95 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, मारुति, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, नेस्ले, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस ( Tata Consultancy Services, Infosys, Maruti, Axis Bank, Mahindra & Mahindra, Tech Mahindra, Tata Motors, Nestle, Asian Paints and Bajaj Finance are loosers ) के शेयरों में गिरावट आई.

वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट (Bajaj Finserv, Larsen & Toubro, Tata Steel and UltraTech Cement are gainers ) के शेयर लाभ में थे. एशियाई बाजारों में जापान और हांगकांग में गिरावट थी. चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार बढ़त में थे. बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. पिछले कारोबारी सत्र में Sensex 448.96 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,411.08 अंक पर रहा था. वहीं Nifty 146.95 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,450.90 अंक पर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में रुपये में गिरावट
अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे टूटकर 82.60 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. Forex dealers ने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. Interbank foreign exchange market ( अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार) में रुपया 82.57 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद और टूटकर 82.60 प्रति डॉलर पर आ गया.

बुधवार को रुपया 82.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 11 प्रतिशत बढ़कर 104.59 पर पहुंच गया. वैश्विक मानक Brent crude oil ( ब्रेंट कच्चा तेल ) वायदा 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.34 डॉलर प्रति बैरल पर था.

(This is an agency copy and not edited by Etv Bharat )( भाषा )

ये भी पढ़ें:Share Market Update : सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details