दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Twitter डील कहीं घाटे का सौदा तो नहीं, अब 33 फीसदी रह गई एलन मस्क के ट्विटर की वैल्यू - Twitter Offices In India

एलन मस्क को ट्विटर की डील महंगी पड़ी गई. एक वित्तीय रिपोर्ट में अनुसार माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के लिए Elon Musk ने जो पेमेंट किया था, अब उसकी कीमत घटकर सिर्फ एक-तिहाई रह गई है. पढ़ें पूरी खबर...

twitter value
एलन मस्क

By

Published : May 31, 2023, 4:00 PM IST

नई दिल्ली : ट्विटर की कीमत अब केवल 15 अरब डॉलर रह गई है, जो एलन मस्क और उनके सह-निवेशकों द्वारा प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करने के लिए भुगतान किए गए 44 अरब डॉलर से 66 फीसदी कम है. मस्क के पदभार संभालने के बाद से ट्विटर आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय सेवाओं की दिग्गज कंपनी फाइडेलिटी ने पोर्टफोलियो वैल्यूएशन की अपनी मासिक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए मस्क ने जो भुगतान किया था, अब उसकी कीमत सिर्फ एक-तिहाई है.

ट्विटर में एलन मस्क का निवेश घटा
ट्विटर में मस्क का निवेश अब 8.8 अरब डॉलर है. निवर्तमान ट्विटर सीईओ ने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी में अनुमानित 79 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 25 अरब डॉलर से अधिक खर्च किया था. उन्होंने पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने इक्विटी में 33.5 बिलियन डॉलर सहित ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए अधिक भुगतान किया था. मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में टेस्ला की अर्निग्स कॉल के दौरान कहा था.

मस्क बोले-

जाहिर तौर पर मैं और अन्य निवेशक अभी ट्विटर के लिए अधिक भुगतान कर रहे हैं. मेरे विचार में ट्विटर की दीर्घकालिक कैपेसिटी इसके वर्तमान वैल्यू से कहीं ज्यादा है.


एलन मस्क ने बताया-

मैं ट्विटर की स्थिति को लेकर उत्साहित हूं, जाहिर है कि मैं उनके प्रोडक्ट को अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह जानता हूं और मुझे लगता है कि यह एक ऐसी संपत्ति है, जो लंबे समय से खराब है. लेकिन इसमें अविश्वसनीय क्षमता है. फाइडेलिटी ने नवंबर में अपने ट्विटर शेयर का वैल्यू घटाकर खरीद मूल्य का 44 प्रतिशत कर दिया. फाइडेलिटी की ट्विटर स्टेक की वैल्यू लगभग 6.55 मिलियन डॉलर (अप्रैल के अंत तक) थी, यह अब मस्क की एक्स होल्डिंग्स के अंतर्गत आती है.


(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details