दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani Share Price : अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में दिखी अच्छी तेजी - Adani Group news

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. Adani Group की ज्यादातर कंपनियों ने सुबह के कारोबार में अपने उच्च स्तर को छू लिया. Adani Share Price .

Adani Share Price
अडाणी समूह

By

Published : Mar 3, 2023, 1:27 PM IST

नई दिल्ली:आज सुबह शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान BSE 503.56 अंक बढ़कर 59412.91 पर पहुंच गया . Nifty 157.15 अंक चढ़कर 17479.05 पर था. अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई. इससे पहले समूह ने अपनी चार सूचीबद्ध कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी GQG पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेच दी थी. Adani Enterprises के शेयर बीएसई पर 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,784.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए.

वहीं, Adani Ports के शेयरों में 7.96 प्रतिशत, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. Adani Power के शेयर में 4.99 प्रतिशत बढ़त हुई. अडाणी विल्मर के शेयर 4.99 प्रतिशत, एनडीटीवी के शेयर में 4.98 प्रतिशत बढ़त, Ambuja Cements के शेयर में 4.38 प्रतिशत और एसीसी के शेयर में 3.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

समूह की ज्यादातर कंपनियों ने सुबह के कारोबार में अपने उच्च स्तर को छू लिया. शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 673.13 अंक या 1.14 प्रतिशत बढ़कर 59,582.48 पर पहुंच गया. अडाणी समूह ने अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर अमेरिकी कंपनी को बेचे हैं. इससे पहले बृहस्पतिवार को अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए थे.

(This is an agency copy and not edited by Etv Bharat )( भाषा )

ये भी पढ़ें:Share Market Update : सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details