दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 81.66 पर आया - रुपया बनाम डॉलर

बाजार में अत्यधिक अस्थिरता के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 81.66 पर आ गया.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 81.66 पर आया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 81.66 पर आया

By

Published : Oct 6, 2022, 10:59 AM IST

मुंबई: बाजार में अत्यधिक अस्थिरता के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 81.66 पर आ गया. इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रुपये पर दबाव देखा गया. अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.52 पर मजबूती के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज करते हुए 81.66 पर आ गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे टूट गया.

पढ़ें: शुरुआती कारोबार में रुपया 38 पैसे गिरकर 81.78 प्रति डॉलर पर फिसला

रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 81.62 पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बुधवार को दशहरे के अवसर पर बंद था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत गिरकर 110.81 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत बढ़कर 93.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,344.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details