दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश साल 2030 तक दो लाख करोड़ डॉलर का निर्यात करेगा हासिल- पीयूष गोयल

Jute building inauguration: देश साल 2030 तक दो लाख करोड़ डॉलर निर्यात का अपना महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल कर लेगा. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 7:50 PM IST

कोलकाता: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को उम्मीद जताई कि भू-राजनीतिक बाधाओं और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं के बावजूद देश अर्थीक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. देश साल 2030 तक दो लाख करोड़ डॉलर निर्यात का अपना महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल कर लेगा. गोयल यहां भारतीय जूट निगम के मुख्यालय में पटसन भवन के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही.बता दें, कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित इस इमारत में जूट आयुक्त का कार्यालय और राष्ट्रीय जूट बोर्ड का मुख्यालय भी स्थित है.

इजराइल-हमास संघर्ष और लाल सागर में संकट का व्यापार असर
गोयल ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों को स्वीकार करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध, इजराइल-हमास संघर्ष और लाल सागर में संकट की वजह से व्यापार पर असर पड़ रहा है. कम खाद्यान्न उत्पादन की समस्या से निपटने और घरेलू मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए हमने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. हालांकि, इन सभी चुनौतियों के बावजूद भारत का निर्यात बढ़ता रहेगा. वर्ष 2030 तक इसे मौजूदा 770-775 अरब डॉलर से बढ़ाकर दो लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

देश नई ऊंचाइयां हासिल कर सकता है
वहीं, इस दौरान गोयल ने जूट उद्योग की क्षमता को रेखांकित करते हुए कहा कि जूट क्षेत्र के योगदान और केंद्र एवं राज्य सरकारों के ठोस प्रयासों से देश नई ऊंचाइयां हासिल कर सकता है. भारत वर्तमान में लगभग 1,500 करोड़ रुपये का जूट निर्यात करता है. उन्होंने उद्योग की कंपनियों से यह आंकड़ा बढ़ाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details