दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चौथी तिमाही के बाद टाटा मोटर्स का शेयर आठ फीसदी से अधिक चढ़ा - Shares of Tata Motors

टाटा मोटर्स (Tata Motors) का एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया है. इस बयान के बाद कंपनी के शेयर करीब 8 फीसदी बढ़ गए.

Tata Motors
टाटा मोटर्स

By

Published : May 13, 2022, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आठ फीसदी से अधिक चढ़ गया. एक दिन पहले ही कंपनी ने बताया था कि उसका एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया है. बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.30 फीसदी उछलकर 403 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, वहीं एनएसई पर यह 8.31 फीसदी चढ़कर 403.25 रुपये प्रति शेयर हो गया.

टाटा मोटर्स ने गुरुवार को शेयर बाजारों को बताया था कि उसका एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया है. उसने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 7,585.34 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय घटकर 78,439.06 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 88,627.90 करोड़ रुपये थी.

वहीं एकल आधार पर वाहन विनिर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही के दौरान घटकर 413.35 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,645.68 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि एकल आधार पर उसकी परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में बढ़कर 17,338.27 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,480.42 करोड़ रुपये थी.

पढ़ें- हुंडई अमेरिका में स्थापित करेगा विशाल इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details