मुंबई:शेयर बाजार (Stock Market) आज तेजी के साथ बाजार खुला और मजबूत ग्लोबल संकेतों से शेयर बाजार (Stock Market) को उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex Nifty) दोनों आज आधा-आधा फीसदी से ज्यादा बढ़कर कारोबार कर रहे हैं.
Stock Market: बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 51900 के पार
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार आज अच्छी तेजी पर खुला है और बाजार खुलते ही सेंसेक्स 51900 के पार हो गया है. निफ्टी में 100 अंकों की मजबूती है.
कैसे खुला बाजार
आज कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 299.76 अंक यानी 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 51,897.60 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 105.80 अंक यानी 0.69 फीसदी की उछाल के साथ 15,455.95 पर खुलने में कामयाब रहा है. बाजार खुलते ही ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स 51900 के पार चला गया है.
निफ्टी की अच्छी शुरुआत
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 49 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल एचयूएल का शेयर 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में बैंक निफ्टी में भी शानदार उछाल देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी 191.95 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 32876 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.