मुंबई :वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 प्रतिशत चढ़कर 55,320.28 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 55,366.84 अंक के उच्च स्तर तक गया और इसने 54,507.41 अंक का निचला स्तर भी छुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 121.85 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,478.10 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत चढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.