नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के बैंक शेयरों में बुधवार को सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई जिसके चलते सेंसेक्स 1,600 अंक टूट गया. करीब तीन बजे तक सेंसेक्स 1,612.89 अंक नीचे 71,515.88 पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के आखिरी घंटे में निफ्टी 50 ने अपनी बढ़त जारी रखी. एचडीएफसी बैंक के शेयर करीब 8 फीसदी गिर गया है.
इंडेक्स हैवीवेट, एचडीएफसी बैंक 8 फीसदी नीचे है, कोटक महिंद्रा 3 फीसदी से ज्यादा नीचे है, एक्सिस बैंक 2 फीसदी नीचे है, आईसीआईसीआई बैंक 2 फीसदी नीचे है. एयू बैंक 3.5 फीसदी नीचे है, आरबीएल बैंक 3 फीसदी और यस बैंक 3 फीसदी नीचे है. बीएसई प्राइवेट बैंक इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा नीचे है. साउथ इंडियन बैंक 4 फीसदी से ज्यादा नीचे है, यूनियन बैंक 3 फीसदी नीचे है.