दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing 26 Oct : भंयकर गिरावट के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 938 अंकों से टूटा, निवेशकों के डूबे 22 लाख करोड़ रुपये - भारतीय बाजार

भारतीय बाजार लगातार गिरावट का सामना कर रहा है. शेयर मार्केट के लिए आज का दिन काफी बुरा साबित हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 938 अंकों के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 280 अंकों के गिरवाट के साथ क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...(BSE, SENSEX, NSE, NIFTY, Share Market, Closing, Stock market crash, Market down)

Share Market Closing
शेयर बाजार बंद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 3:35 PM IST

मुंबई:भारतीय बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 938 अंकों के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 280 अंकों के गिरवाट के साथ क्लोज हुआ. भारतीय बाजार लगातार 6 दिनों से गिरावट का सामना कर रहा है. इस गिरावट के कारण निवेशकों की लाखों-करोड़ रुपये की संपत्ति डूब चुकी है. शेयर मार्केट के लिए आज का दिन काफी बुरा साबित हो रहा है. आज के मार्केट में प्रिज्म जॉनसन, सोनाटा सॉफ्टवेयर, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, जिंदल सॉ ने बढ़त के साथ कारोबार किया है.

लगातार गिरवाट के वजहसे बाजार में कमजोरी का महौल बन चुका है. मार्केट में ओपनिंग के समय से ही गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई पर सेंसेक्स 336 अंकों से टूट कर 63,675 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 95 अंकों के गिरावट के साथ 19,002 पर ओपन हुआ. बड़ी गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम 3 फीसदी नीचे, बजाज फाइनेंस 2.8 फीसदी नीचे, टेक महिंद्रा 2.8 फीसदी नीचे, नेस्ले 2.4 फीसदी नीचे, बजाज फिनसर्व 2.4 फीसदी नीचे, एशियन पेंट्स 2.1 फीसदी नीचे हैं.

पिछले 6 दिनों में बीएसई का मार्केट कैप में 22 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि आज निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करीब 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 2.57 फीसदी के भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई का मार्केट कैप 5.78 लाख करोड़ रुपये गिर चुका है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details