मुंबई:भारतीय बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 938 अंकों के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 280 अंकों के गिरवाट के साथ क्लोज हुआ. भारतीय बाजार लगातार 6 दिनों से गिरावट का सामना कर रहा है. इस गिरावट के कारण निवेशकों की लाखों-करोड़ रुपये की संपत्ति डूब चुकी है. शेयर मार्केट के लिए आज का दिन काफी बुरा साबित हो रहा है. आज के मार्केट में प्रिज्म जॉनसन, सोनाटा सॉफ्टवेयर, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, जिंदल सॉ ने बढ़त के साथ कारोबार किया है.
लगातार गिरवाट के वजहसे बाजार में कमजोरी का महौल बन चुका है. मार्केट में ओपनिंग के समय से ही गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई पर सेंसेक्स 336 अंकों से टूट कर 63,675 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 95 अंकों के गिरावट के साथ 19,002 पर ओपन हुआ. बड़ी गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम 3 फीसदी नीचे, बजाज फाइनेंस 2.8 फीसदी नीचे, टेक महिंद्रा 2.8 फीसदी नीचे, नेस्ले 2.4 फीसदी नीचे, बजाज फिनसर्व 2.4 फीसदी नीचे, एशियन पेंट्स 2.1 फीसदी नीचे हैं.