मुंबई:भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. आज भी शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति घटी है.बीएसई पर सेंसेक्स 209 अंकों से गिरकर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.42 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ. आज के बाजार में कोटक महिंद्रा, इंडसलैंड बैंक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में रहे. वहीं, दिवि लैबोट्री, आईटीसी, टाटा स्टील, बीपीसीएल ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 5 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों (foreign exchange traders) का कहना है कि नकारात्मक इक्विटी बाजार धारणा और मजबूत डॉलर का भी भारतीय मुद्रा (Indian Currency) पर असर पड़ा है.