दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing 20 Oct : नहीं थम रही बाजार की गिरावट, अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, - बीएसई पर सेंसेक्स

खराब ग्लोबल संकेतों के कारण लाल निशान पर बंद हुआ. दिन में बाजार निचले स्तर पर थी.बीएसई पर सेंसेक्स 209 अंकों से गिरकर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.42 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ. (Share Market Closing, Share Market, BSE, SENSEX, NSE, NIFTY)

Share Market Closing
शेयर बाजार बंद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 3:59 PM IST

मुंबई:भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. आज भी शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति घटी है.बीएसई पर सेंसेक्स 209 अंकों से गिरकर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.42 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ. आज के बाजार में कोटक महिंद्रा, इंडसलैंड बैंक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में रहे. वहीं, दिवि लैबोट्री, आईटीसी, टाटा स्टील, बीपीसीएल ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 5 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों (foreign exchange traders) का कहना है कि नकारात्मक इक्विटी बाजार धारणा और मजबूत डॉलर का भी भारतीय मुद्रा (Indian Currency) पर असर पड़ा है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 83.17 पर कमजोर खुली और फिर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.20 के लोएस्ट स्तर को छू गई. बाद में यह डॉलर के मुकाबले 83.18 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दिखाता है. वैश्विक नकारत्मक संकेतों के बीच आज तीसरे दिन शेयर बाजार गिरकर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 274 अंकों के गिरावट के साथ 65,354 पर खुला. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 82 अंकों से गिरकर 19,542 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 20, 2023, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details