मुंबई:कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई पर 355 सेंसेक्स अंकों के उछाल के साथ 69,652 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.40 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 20,937 पर क्लोज हुआ. आज के बाजार में सेक्टोरल मोर्चे पर कैपिटल गुड्स, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर में खरीदारी देखी गई है, जबकि ऑटो, बैंक, फार्मा और रियल्टी में बिकवाली देखी गई है.
हफ्ते के तीसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी जारी रहा है. आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में विप्रो, आईटीसी, एलटीआईमाइंडट्री, एल एंड टी शामिल रहे. वहीं, आइशर, अडाणी एंटरप्राइजेज, सीपला, अल्ट्राटेक सीमेंट ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.