मुंबई:कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 44 अंकों के उछाल के साथ 71,399 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0,18 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,552 पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान बैंक दबाव में रहे है. आज के कारोबार के दौरान हीरो मोटरकॉर्प, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, नेशले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया, एशियन पेंट ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
सेक्टरों में, बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक हरे निशान पर कारोबार किए, ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर रहा.