दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सभी सेक्टर हरे निशान पर हुए बंद, सेंसेक्स 496 अंक ऊपर - share market news in hindi

STOCK MARKET CLOSED- कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 496 अंकों के उछाल के साथ 71,728 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.82 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,638 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

STOCK MARKET CLOSED (File Photo)
शेयर बाजार बंद (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 5:01 PM IST

मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 496 अंकों के उछाल के साथ 71,728 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.82 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,638 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1 फीसदी ऊपर रहे.

आज के कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर के लिस्ट शामिल रहे. वहीं, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया. एचडीएफसी बैंक, रेल विकास निगम, आईआरएफसी, ओरेकल फाइनेंसियल, आईसीआईसीआई बैंक एनएसई पर सबसे सक्रिय शेयरों में रहे.

इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को दिसंबर में समाप्त तिमाही के लिए 17 फीसदी सालाना आधार पर 2,298 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,959 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट आय 15 फीसदी बढ़कर 5,296 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के शेयर तिमाही नतीजे आने के बाद रेड जोन में कारोबार किए.

सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसी पर सेंसेक्स 571 अंकों के उछाल के साथ 71,754 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.79 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,630 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 19, 2024, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details