मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 496 अंकों के उछाल के साथ 71,728 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.82 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,638 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1 फीसदी ऊपर रहे.
आज के कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर के लिस्ट शामिल रहे. वहीं, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया. एचडीएफसी बैंक, रेल विकास निगम, आईआरएफसी, ओरेकल फाइनेंसियल, आईसीआईसीआई बैंक एनएसई पर सबसे सक्रिय शेयरों में रहे.