नयी दिल्ली : शेयर बाजार इन दिनों गुलजार है. कई कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हो रही हैं. इसी कड़ी में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार को बाजार में शानदार शुरुआत की. इसके शेयर 99 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 67 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्टेड हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयर ने 64.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 163.30 रुपये पर कारोबार शुरू किया. फिर 66.11 प्रतिशत चढ़कर 164.45 रुपये पर पहुंच गए.
इतने पर लिस्टेड हुए शेयर
एनएसई पर कंपनी के शेयर 66.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165 रुपये पर लिस्टेड हुए. कंपनी का बाजार मूल्यांकन (Market Cap) 1,832.27 करोड़ रुपये है. कंपनी ने 24 अगस्त को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खोला था, जो 28 अगस्त को जा कर बंद हुआ. कंपनी के आईपीओ को पिछले सप्ताह 87.81 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 308.88 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.