नई दिल्ली : अडाणी समूह की आठ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बुधवार को लाभ के साथ बंद हुए. चार दिनों की गिरावट के बाद प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में भी पांच प्रतिशत की तेजी रही. समूह की आठ कंपनियां लाभ के साथ बंद हुईं जबकि दो कंपनियां नुकसान में रही. बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का शेयर 5.81 प्रतिशत बढ़कर 1,838.80 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी बीएसई में 1,891.10 रुपये के अपने उच्च स्तर तक गया. वहीं इसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये हो गया.
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 3.81 प्रतिशत की उछाल के साथ 679.10 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन 3.27 प्रतिशत उछलकर 931 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स 3.28 प्रतिशत बढ़कर 364.95 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी 4.94 प्रतिशत चढ़कर 740.95 रुपये पर बंद हुआ. अडाणी विल्मर 3.12 प्रतिशत बढ़कर 426.70 रुपये पर और एनडीटीवी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 212.85 रुपये पर बंद हुआ. एसीसी ने भी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,740.40 रुपये पर पहुंच गया.