दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी - शेयर मार्केट

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 379.15 अंक से चढ़कर 61,654.24 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 108.25 अंक बढ़कर 18,124.10 पर ट्रेड कर रहा है.

Share Market Update
शेयर मार्केट

By

Published : Feb 16, 2023, 10:53 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 379.15 अंक चढ़कर 61,654.24 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 108.25 अंक बढ़कर 18,124.10 पर था.

टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की सभी कंपनियां हरे रंग में कारोबार कर रही थीं. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 432.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

जापान, चीन और हांगकांग के बाजार मध्य सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए थे. इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत चढ़कर 85.80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़ा:डॉलर में व्यापक कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 82.6 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू व्यापार घाटे के मजबूत आंकड़ों और विदेशी कोषों के प्रवाह से निवेशकों की धारणा को बल मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.72 पर खुला, और फिर बढ़त दर्ज करते हुए अपने पिछले बंद भाव से 21 पैसे की वृद्धि के साथ 82.62 पर पहुंच गया.

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.83 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 फीसदी गिरकर 103.66 पर आ गया. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.50 प्रतिशत बढ़कर 85.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 432.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :Share Market update : शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 225 अंक फिसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details