दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 222 अंकों की उछाल, निफ्टी में भी बढ़त - Share Market Update

सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में गिरावट देखी गई. जानकारी के मुताबिक सेंसेक्स में करीब 250 अंको की गिरावट दर्ज हुई थी.

Etv Bharat  share market on 14 February 2023
Etv Bharat सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 222 अंकों की उछाल

By

Published : Feb 14, 2023, 11:22 AM IST

मुंबई: शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 222 अंकों की उछाल मारी, एशियाई और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 222 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त से 60,654.72 अंक पर आ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त से 17,827 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 फायदे में कारोबार कर रहे थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ मे थे. खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी महीने में तीन महीने के उच्च स्तर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गयी. इसके साथ ही महंगाई दर एक बार फिर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर की उच्चतम सीमा से ऊपर चली गयी है.

रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे मजबूती के साथ 82.57 प्रति डॉलर पर

वहीं, अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी आने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूती के साथ 82.57 प्रति डॉलर पर आ गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी मुद्रा की आवक से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.59 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और चढ़कर 82.57 प्रति डॉलर पर आ गया. यह पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 13 पैसे की बढ़त है. शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.61 के निचले स्तर तक गया.

इससे पहले सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 82.70 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 103.18 पर पहुंच गया.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details