दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : सेंसेक्स 100 अंक से अधिक गिरा, जानें लाभ और घाटे वाले शेयर

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स 100.87 अंक के नुकसान से 61,831.60 अंक पर कारोबार कर रहा था. तो निफ्टी 29.1 अंक के नुकसान से 18,257.40 अंक पर आ गया.

By

Published : May 17, 2023, 11:26 AM IST

Share Market Update
शेयर मार्केट

मुंबई : अमेरिकी बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार नीचे आ गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.87 अंक के नुकसान से 61,831.60 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 29.1 अंक के नुकसान से 18,257.40 अंक पर आ गया.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर नीचे आए. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में थे. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे.

डॉलर के मुकाबले रुपया : वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट के रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटकर 82.35 प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.29 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद गिरकर 82.35 प्रति डॉलर पर आ गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 10 पैसे की गिरावट है.

मंगलवार को रुपया 82.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 102.60 पर पहुंच गया. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.99 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को अमेरिकी बाजार नुकसान के साथ बंद हुए थे.

पढ़ें :Share Market Update : शेयर बाजार में दो दिन की तेजी पर विराम, सेंसेक्स 413 अंक टूटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details