मुंबई:पिछले सत्र में भारी बढ़ोतरी के बाद दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 303 अंकों के उछाल के साथ 69,081 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.26 फीसदी के बढ़त के साथ 20,741 पर ओपन हुआ. पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को राहत की सांस ले सकते हैं. सुबह गिफ्ट निफ्टी 22 अंक ऊपर 20,821 के स्तर पर था. वैश्विक स्तर पर, एशिया-प्रशांत बाजारों में गिरावट आई क्योंकि निवेशकों ने पूरे क्षेत्र से आर्थिक आंकड़ों का आकलन किया.
हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.1 फीसदी फिसल गया, जबकि मुख्य भूमि चीनी सीएसआई 300 सूचकांक 0.56 फीसदी गिरकर चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गया.