मुंबई: ग्लोबल मार्केट में कमजोर संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 65,512 पर खुला तो एनएसई पर निफ्टी 105 अंक गिरकर 19,538 पर ओपन हुआ. ऑटो शेयर फोकस में, वेदांता 4% चढ़ा. भारतीय शेयर बाजार कर गांधी जयंती के अवसर पर बंद थे. BSE और NSE पर कोई ट्रेनिंग नहीं हुई. सोमवार को अमेरिका में डॉव जोन्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. S&P 500 0.01 फीसदी, नैस्डेक में 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.
शुक्रवार को शेयर बाजार ग्रीन जोन में दिखा
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी की शुक्रवार को शेयर बाजार ने ग्रीन जोन में दिखा था. बीएसई पर सेंसेक्स 320 अंको के बढ़त के साथ 65,828 पर बंद हुआ तो एनएसई पर निफ्टी ने 114 अंको के उछाल के साथ 19,638 पर क्लोज हुआ. बता दें कि बीएसई पर सभी शेयरों की लिस्टिंग 3.28 लाख करोड़ से बढ़कर 319.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.