दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Openinig 29 Sep: ग्रीन जोन में खुले शेयर बाजार, निवेशकों को होगा आज फायदा - sensex update

शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई थी. पिछले सप्ताह से ही घरेलू शेयर मार्केट में दबाव बना हुआ है. वहीं, आज हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 120 अंकों के उछाल के साथ 65,628.64 पर खुला तो निफ्टी की शुरुआत 46 अंकों के बढ़त के साथ 19,570 पर हुआ.

Share Market Openinig
शेयर बाजार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 4:06 PM IST

मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. BSE पर सेंसेक्स 120 अंकों के उछाल के साथ 65,628.64 पर खुला. वहीं, NSE पर निफ्टी की शुरुआत 46 अंकों के बढ़त के साथ 19,570 पर हुआ है. घरेलू शेयर मार्केट को विदेशी बाजारों से मदद मिल रही है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार कई दिनों के बाद तेजी के साथ बंद हुए थे.

एशियाई बाजारों की बात करें तो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इक्विटी मार्केट काफी हद तक सपाट रहे है. आज के बाजार में अडाणी ग्रीन, अडाणी एनर्जी, ICICI लोमर्बाड, बजाज अटो, टीवीएस मोटर, सन फर्मा, एसबीआई, इमामी के स्टोक फोकस पर रहेंगे. इस शुक्रवार इनके शेयर निवेशकों के रडार पर रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-SHARE MARKET UPDATE: शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी ने दिखाई तेजी

गुरुवार के कारोबारी सत्र के बाद शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ था. इक्विटी बेंचमार्क पर सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में 1 फीसदी की गिरावट आई थी. एनएसई पर निफ्टी 192 अंकों के गिरावट के साथ 19,523.55 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स 610 अंकों के गिरावट के साथ 65,508.32 पर क्लोज हुआ. हिंदुस्तान ऑयल, एमसीएक्स, मैप माय इंडिया, टाटा इंवेस्टमेंट और सिरमा एसजीएस आज टॉप गेनर रहे है. वहीं, टेक महिन्द्रा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अपार इंडस्ट्रीज ने घाटे में कारोबार किया है. बता दें कि एनएसई के शेयर में 4 फीसदी गिरे थे.

Last Updated : Sep 29, 2023, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details