मुंबई: ग्लोबल मार्केट में सपाट कारोबार के बीच आज यानी आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल सकता है. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार का हाल नासाज दिखाई दे रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स और एनएसई पर निफ्टी दोनों ही फ्लैट लाइन के पास खुले है. निफ्टी 19,700 के नीचे तो सेंसेक्स 66,000 के आसपास मंडरा रहे हैं. वहीं, निफ्टी बैंक 44,700 के नीचे है. डेल्टा कॉर्प लगातार सातवें नीचे है. आईटीसी, शीला फोम, विप्रो, टाटा, वरुण बेवरेजेज आज के कारोबारी सत्र में फोकस पर रहेंगे.
मुख आर्थिक डेटा जारी होने से पहले एशिया-प्रशांत बाजार में आज सुबह कमजोरी देखने को मिली है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ खुले थे. एनएसई पर निफ्टी 32 अंकों से ज्यादा गिरकर 19,650.20 पर खुला है. वहीं बीएसई सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 65,900.99 पर ओपन हुआ था. वहीं, सोमवार को व्यापाक सूचकांक बड़े पैमाने पर लाल निशान के साथ ओपन हुए थे. क्लोजिंग भी बुरे हाल ही में हुआ था. बीएसई हल्की मजबूती के साथ 66,022.61 पर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी 189,670.45 पर क्लोज हुआ था.
Share Market Update:सेंसेक्स 10 अंक की बढ़त के साथ 66,035 पर शुरू, निफ्टी सपाट होकर 19,680 पर खुला - सेंसेक्स अंक की बढ़त के पर शुरू
आज मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई पर सेंसेक्स और एनएसई पर निफ्टी दोनों ही फ्लैट लाइन के पास खुले है. निफ्टी 19,700 के नीचे तो सेंसेक्स 66,000 के आसपास मंडरा रहे है. वहीं, निफ्टी बैंक 44,700 के नीचे है.
सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी
Published : Sep 26, 2023, 10:11 AM IST
वहीं, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार 16 पैसे की गिरावट के साथ 83.10 प्रति डॉलर पर पहुंच गया था. अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के साथ ही घरेलू बाजार के नकारात्मक रुख का असर रुपये पर पड़ा. विदेश मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोष की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने भी भारतीय मुद्रा की धारणा प्रभावित की.