मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 68 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 70,923 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 21,295 पर ओपन हुआ. प्री-ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स, निफ्टी ने ऊंचे स्तर पर कारोबार किया है. आज के कारोबार के दौरान जोमैटो, वी-गार्ड, ल्यूपिन फोकस में रहेंगे.
अमेरिकी शेयर गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए, पिछले दिन के अधिकांश घाटे को वापस लेते हुए, क्योंकि आर्थिक आंकड़ों ने आशावाद को बढ़ावा दिया कि फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति में ढील देगा और निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता को पुनर्जीवित किया है.
निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, एलटीआईमाइंडट्री, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडाणी एंटरप्राइजेज लाभ में रहे, जबकि एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज घाटे में रहे.