अमेरिकन फेड के फैसले से बाजार में लौटी चमक, हरे निशान पर हुई शेयर मार्केट की ओपनिंग, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा - बीएसई पर सेंसेक्स
सप्ताह के चौथे दिन उछाल के साथ खुला बाजार. बीएसई पर सेंसेक्स 453 अंकों के उछाल के साथ 64,044 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.68 फीसदी के बढ़त के साथ 19,138 पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...(Share Market, Opening, UPDATE, BSE, SENSEX, NSE, NIFTY, Share Bazar)
मुंबई:कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग ग्रीन जोन में हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 453 अंकों के उछाल के साथ 64,044 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.68 फीसदी के बढ़त के साथ19,138 पर खुला.
बुधवार को शेयर बाजार का हाल शेयर बाजार रेडजोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 259 अंकों के गिरावट के साथ 63,615 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी ने 0.46 फीसदी गिरकर 18,991 पर क्लोज हुआ. सन फर्मा, बीपीसाएल, हिंडालकों, बजाज ऑटो आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ, कोल इंडिया लीमिटेड, टाटा स्टील ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर बुधवार को अब तक के सबसे निचले स्तर 83.33 पर पहुंच गया. विदेशी फंडों ने शेयर बाजारों से पैसा निकालना जारी रखा और मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक पर अमेरिकी ग्रीनबैक भी मजबूत हुआ, जो 0.20 फीसदी बढ़कर 106.87 पर पहुंच गया.
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.26 पर खुला और निचले स्तर 83.35 तक गिर गया. हालांकि, कुछ उतार-चढ़ाव के बाद, यह आखिरकार पिछले दिन के मुकाबले 9 पैसे कम होकर 83.33 पर अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. भारतीय रुपए को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिकी बांड पर अधिक यील्ड के कारण भारतीय शेयर बाजारों से पैसा बाहर जा रहा है और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने डॉलर की मांग बढ़ा दी है.