नई दिल्ली : सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले. 9: 15 मिनट पर शुरू आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 0.25 फीसदी या 172.24 अंक गिरकर 67,666 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 0.21 फीसदी या 60 अंकों से लुढ़कर 20,130 अंक पर आ गया.
बात करें लाभ और घाटे वाले शेयर की तो निफ्टी पर टाटा स्टील, आइचर मोटर्स, HDFC लाइफ, पावर ग्रिड कोर्प और M&M जैसे शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. वहीं, हिंडोलका इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी और टेक महिंद्रा घाटे में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा डिफेंस सेक्टर की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर आज रॉकेट बने हुए हैं. इसके शेयर 1.93 फीसदी या 76.15 रुपये से बढ़कर 4,023 रुपये पर कारोबार कर रहा है.