मुंबई: घरेलू बाजार में आज शुक्रवार को काफी मंदी देखने को मिल सकती है. मार्केट खुलते ही बीएसई पर सेंसेक्स 242 अंकों के गिरावट के साथ 66,141 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी के गिरावट के साथ 19,720.55 पर ओपन हुआ.
दरअसल गुरुवार 12 अक्टूबर को बीएसई पर सेंसेक्स 64 अंकों के गिरावट के साथ 66,408 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी के गिरावट के साथ 19,794 पर क्लोज हुआ. बाजार कल उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करते दिखा है. बता दें कि गुरुवार को लगभग 2086 शेयर बढ़े, 1459 शेयर गिरे और 125 शेयर अपरिवर्तित रहे. निफ्टी पर टॉप गेनर पाने वालों में बीपीसीएल, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन शामिल हैं, जबकि लूजर वालों में टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस शामिल हैं.