दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Opening 13 Oct : कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी में भी नरमी के संकेत - शेयर बाजार

Stock market updates on October 13: बाजार खुलते ही सेंसेक्सआज धड़ाम हो गया. मार्केट खुलते ही बीएसई पर सेंसेक्स 242 अंकों के गिरावट के साथ 66,141 पर खुला, वहीं एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी के गिरावट के साथ 19,720.55 पर ओपन हुआ. पढ़िए पूरी खबर... (share market, today stock market, sensex today, sensex live)

Share Market Opening 13 Oct
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 2:11 PM IST

मुंबई: घरेलू बाजार में आज शुक्रवार को काफी मंदी देखने को मिल सकती है. मार्केट खुलते ही बीएसई पर सेंसेक्स 242 अंकों के गिरावट के साथ 66,141 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी के गिरावट के साथ 19,720.55 पर ओपन हुआ.

दरअसल गुरुवार 12 अक्टूबर को बीएसई पर सेंसेक्स 64 अंकों के गिरावट के साथ 66,408 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी के गिरावट के साथ 19,794 पर क्लोज हुआ. बाजार कल उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करते दिखा है. बता दें कि गुरुवार को लगभग 2086 शेयर बढ़े, 1459 शेयर गिरे और 125 शेयर अपरिवर्तित रहे. निफ्टी पर टॉप गेनर पाने वालों में बीपीसीएल, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन शामिल हैं, जबकि लूजर वालों में टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस शामिल हैं.

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई. क्षेत्रीय मोर्चे पर, सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक में 1.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, धातु, बिजली, तेल और गैस में 0.5-1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. अंत में, सेंसेक्स 64.66 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 66,408.39 पर और निफ्टी 17.30 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 19,794 पर था। लगभग 2086 शेयर बढ़े, 1459 शेयर गिरे और 125 शेयर अपरिवर्तित रहे.

ये भी पढ़ें-

Share Market Opening 12 Oct: शेयर बाजार में नरमी के संकेत, आईटी शेयरों का निराशाजनक हाल

Last Updated : Oct 13, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details