दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Opening 10 Oct : ग्लोबल बाजार से मिले अच्छे सकेंत, सेंसेक्स 317 अंक उछला, 19,606 पर खुला - दुनियाभर में क्रूड में उछाल जारी

इजरायल-हमास युद्ध के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 317 अंको के बढ़त के साथ 65,830 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.43 फीसदी बढ़त के साथ 19,606 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

Share Market Opening
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 9:28 AM IST

मुंबई:ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. आज एशिया में मजबूती दिख सकती है. इजराइल-हमास युद्ध के बीच आज दूसरे दिन शेयर बाजार में हल-चल देखने को मिल रही है. मार्केट की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई. BSE पर सेंसेक्स 317 अंको के बढ़त के साथ 65,830 पर खुला. वहीं, NSE पर निफ्टी 0.43 फीसदी बढ़त के साथ 19,606 पर ओपन हुआ. आज शेयर बाजार अच्छा कारोबार कर सकते है.

अमेरिका बाजार कल 1 फीसदी तक की गिरावट के बाद शानदार रिकवरी करते दिखाई दिया. वहीं, डाओ जोंस करीब 200 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ. दूसरी तरफ इजरायल-हमास युद्ध के कारण दुनियाभर में क्रूड में उछाल जारी है. शुक्रवार को इजरायल-हमास युद्ध के कारण दुनियाभर के शेयरों में गिरावट दिखी, जिसमें भारतीय बाजार भी शामिल है. बीएसई पर सेंसेक्स 483 अंको से गिरकर 65,512 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.80 फीसदी से गिरकर 19,496 पर क्लोज हुआ. इजराइल और गाजा की स्थिति के कारण मध्य पूर्व से उत्पादन बाधित होने की चिंताओं के कारण सोमवार को तेल की कीमतों में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

इस युद्ध के कारण फिर से बाजार में तनाव बढ़ गया है, तेल की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है, जिससे वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में दबाव पड़ा है. कुछ दिनों पहले जो तेल के कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, वो फिर से उलट गई है, जिससे मुद्रास्फीति से जुड़ी चिंताएं बढ़ गई है. अगर ये युद्ध लब्बे समय तक चला तो रुपये को नुकसान पहुंचा सकता है और विदेशी इक्विटी आउटफ्लो को बढ़ावा दे सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details