दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market News : शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों BSE - Nifty व रुपये में तेजी

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही.

Share Market Update Gold Silver Rate
शेयर बाजार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 11:17 AM IST

मुंबई:वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई. इस दौरान BSE सेंसेक्स 232.43 अंक चढ़कर 65229.03 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 71.85 अंक बढ़कर 19377.90 पर था. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 84.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1393.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. सेंसेक्स सोमवार को 110.09 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 64,996.60 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 40.25 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19306.05 पर बंद हुआ.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 82.61 पर
विदेश में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 82.61 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला. दूसरी ओर विदेशी कोषों की निकासी ने रुपये की बढ़त सीमित की. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.58 पर खुला, और फिर 82.62 के निचले स्तर पर आ गया. खबर लिखे जाने तक यह डॉलर के मुकाबले 82.61 पर था, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की बढ़त दर्शाता है.

ये भी पढ़ें-

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे बढ़कर 82.63 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत घटकर 103.85 पर था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत गिरकर 84.38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,393.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details