दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gold Silver Share Market News : डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मामूली बढ़त, सर्राफा बाजार में सोने के दाम घटे - Bombay Stock Exchange

स्थानीय शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के चलते रुपया मजबूत हुआ, सोमवार को एक पैसे की मामूली बढ़त के साथ रुपया 82.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ सोना 1914 डॉलर प्रति औंस रह गया, चांदी भी घटकर 24.17 डॉलर प्रति औंस रही.

Share Market Update Gold Silver Rate
शेयर बाजार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 7:07 AM IST

नयी दिल्ली/मुंबई: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये के नुकसान के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,914 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत भी घटकर 24.17 डॉलर प्रति औंस रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, "निवेशकों ने दुनिया के शीर्ष केंद्रीय बैंकरों की सख्त टिप्पणियों का आकलन करना जारी रखा. जैक्सन होल में बैंकरों ने मुद्रास्फीति पर काबू पाने तक ब्याज दरों को ऊंचा रखने की जरूरत पर बल दिया है. उन्होंने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक जरूरत पड़ने पर ब्याज दरें और बढ़ाने के लिए तैयार है.'

रुपये में मामूली बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को एक पैसे की मामूली बढ़त के साथ 82.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के चलते रुपये की धारणा मजबूत हुई. हालांकि, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार से इसका लाभ सिमट गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.58 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.52 से 82.65 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से एक पैसे की बढ़त के साथ 82.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शुक्रवार को रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 104.07 पर पहुंच गया. बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, "जैक्सन होल संगोष्ठी में फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की कुछ सख्त टिप्पणियों के कारण अमेरिकी डॉलर में तेजी आई." वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत बढ़कर 84.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 110.09 अंक की बढ़त के साथ 64,996.60 अंक पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और सोमवार को उन्होंने 1,393.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details