नयी दिल्ली: अडाणी ग्रीन एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कंपनी पर निर्धारित प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने के लिए अलग-अलग 2.24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि "बोर्ड की संरचना से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है, जिसमें एक महिला निदेशक की नियुक्ति न होना भी शामिल है."
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, "बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कुछ अनुपालन नहीं होने पर 21 अगस्त, 2023 के पत्र के जरिए कंपनी पर 2,24,200 रुपये का अलग-अलग जुर्माना लगाया है."अडाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि एक महिला निदेशक के असामयिक निधन और एक स्वतंत्र निदेशक के बाहर जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई. कंपनी ने जल्द से जल्द इनकी नियुक्ति की बात कही है.
अडाणी समूह ने दिया बड़ा ऑर्डर
इस बीच बीएचईएल- BHEL ने अडाणी-समूह की सहायक कंपनी महान एनर्जेन से 4000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की घोषणा की, जिसमें बीएचईएल को मध्य प्रदेश के बंधौरा में आगामी बिजली परियोजना के लिए बिजली उत्पादन उपकरण की आपूर्ति करने की उम्मीद है. बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट ओमकार कामटेकर का कहना है कि भेल बॉयलर, टर्बाइन जैसे भारी उपकरणों की आपूर्ति करेगा.
निफ्टी 19396.5 पर बंद हुआ
निफ्टी मंगलवार को मुनाफे और नुकसान के बीच झूलता रहा और वैश्विक बाजारों के समर्थन के बावजूद लगभग सपाट बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने ये बात कही है. निफ्टी 0.01 फीसदी या 2.9 अंक ऊपर 19,396.5 पर बंद हुआ. एनएसई पर वॉल्यूम निचले स्तर पर बना हुआ है. निफ्टी की तुलना में बाजार सूचकांक 0.9-0.95 प्रतिशत बढ़े. वैश्विक शेयरों में मंगलवार को रैली जारी रही.