दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स, निफ्टी कमजोरी के साथ खुले - बीएसई सेंसेक्स लाइव न्यूज

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत सुस्त रही और दोनों मानक सूचकांक गिरावट के साथ खुले.

Nifty open with weakness on weak global cues
कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स

By

Published : Jul 19, 2022, 12:54 PM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत सुस्त रही और दोनों मानक सूचकांक गिरावट के साथ खुले. तीस शेयरों वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117.3 अंक गिरकर 54,403.85 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 28.80 अंक कमजोर होकर 16,249.70 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में से एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया.

पढ़ें: महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच चीन की आर्थिक वृद्धि में 0.4 प्रतिशत की गिरावट

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजूकी के शेयर बढ़त पर रहे. एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई और हांगकांग के सूचकांक निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि टोक्यो का सूचकांक बढ़त पर रहा. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई थी. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत गिरकर 105.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में खरीदारी की. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 156.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details