मुंबई: इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अंक से अधिक मजबूत हो गया.
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय 223 अंक की बढ़त में रहा. कुछ देर बाद यह 208.19 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,852.61 अंक पर चल रहा था.
एनएसई का निफ्टी भी 52.30 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,900.20 अंक पर चल रहा था. बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 80.32 अंक की गिरावट में बंद हुआ था. हालांकि निफ्टी में 3.25 अंक की मामूली तेजी रही थी.