मुंबई: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 444.53 अंक टूटकर 62,390.07 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 123.15 अंक के नुकसान से 18,577.90 अंक पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, इन्फोसिस, डॉ. रेड्डीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सनफार्मा, नेस्ले और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में थे.
पढ़ें: शेयर बाजार में आठ दिन से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 416 अंक लुढ़का