नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने सेबी द्वारा लगाए गए जुर्माने मामले में बड़ी राहत दी है. सैट ने बाजार नियामक प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से अंबानी परिवार पर लगाए गए 25 करोड़ रुपये के जुर्माने को रद्द कर दिया है. सैट का मानना है कि अंबानी की तरफ से किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है.
जुर्माने में अंबानी परिवार के ये सदस्य भी शामिल
दरअसल साल 2021 के अप्रैल माह में सेबी ने अधिग्रहण नियमों में कथित उल्लंघन के लिए Reliance Industries Limited (RIL) के वर्तमान और पूर्व प्रमोटर्स और उससे जुड़ी संस्थानों पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. जिसमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, उनकी पत्नी, बच्चें और परिवार के अन्य सदस्यों को शामिल किया गया था. सेबी के इस फैसले के खिलाफ अंबानी ब्रदर्स और रिलायंस होल्डिंग ने सैट में अपील दायर की थी, जिसका अब फैसला आया है. इस फैसले के अनुसार जुर्माना रद्द कर दिया गया है.