नई दिल्ली : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष (IPEF) पर अपनी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है. यह समिति निवेशक शिक्षा और सुरक्षा गतिविधियों की सिफारिश करती है. इन सिफारिशों को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) सीधे या किसी अन्य एजेंसी के जरिए लागू कर सकता है.
बाजार नियामक की द्वारा दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, आठ सदस्यीय समिति की अध्यक्षता अब एनआईएसएम में लेखक, वक्ता और प्रोफेसर मोनिका हलन करेंगी. समिति की अध्यक्षता पहले सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम कर रहे थे. महालिंगम से पहले समिति की अध्यक्षता आईआईएम-अहमदाबाद के पूर्व प्रोफेसर अब्राहम कोशी ने की थी.