दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेबी ने निवेशक संरक्षण, शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया, मोनिका हलन होंगी अध्यक्ष - सलाहकार समिति

आईपीईएफ ने सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता प्रोफेसर मोनिका हलन करेंगी.

SEBI
सेबी

By

Published : Aug 17, 2022, 5:44 PM IST

नई दिल्ली : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष (IPEF) पर अपनी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है. यह समिति निवेशक शिक्षा और सुरक्षा गतिविधियों की सिफारिश करती है. इन सिफारिशों को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) सीधे या किसी अन्य एजेंसी के जरिए लागू कर सकता है.

बाजार नियामक की द्वारा दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, आठ सदस्यीय समिति की अध्यक्षता अब एनआईएसएम में लेखक, वक्ता और प्रोफेसर मोनिका हलन करेंगी. समिति की अध्यक्षता पहले सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम कर रहे थे. महालिंगम से पहले समिति की अध्यक्षता आईआईएम-अहमदाबाद के पूर्व प्रोफेसर अब्राहम कोशी ने की थी.

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ए बालासुब्रमण्यम, ब्रांड-बिल्डिंग डॉट कॉम के संस्थापक एम जी परमेश्वरन, नर्चर डॉट फार्म में व्यापार सेवाओं के प्रमुख और एनसीडीईएक्स के पूर्व एमडी और सीईओ विजय कुमार वेंकटरमन तथा फिनसेफ इंडिया के संस्थापक मृण अग्रवाल समिति के सदस्य बने रहेंगे. समिति में सेबी के तीन अधिकारी भी शामिल हैं - कार्यकारी निदेशक जी पी गर्ग और मुख्य महाप्रबंधक संतोष शर्मा और जयंत जश.

ये भी पढ़ें - सेबी ने श्रीरामकृष्ण इलेक्ट्रो के पूर्व अधिकारी के बैंक खाते और डीमैट खाते की कुर्की का आदेश दिया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details