मुंबई:शुरुआती कारोबार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है. बता दें, रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.23 पर पहुंच गया है. घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी फंड की निरंतर निकासी ने भी निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है. इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 83.25 पर खुली और फिर 83.23 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की बढ़त दर्शाता है.
बता दें, मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.27 पर बंद हुआ. इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत बढ़कर 81.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था. फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि फेड नीति अनिश्चितता और चीन और यूरोप जैसे प्रमुख आयातकों की असंगत मांग के बीच ब्रेंट ऑयल की कीमतें 81.62 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गईं है. डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, वह 0.03 प्रतिशत बढ़कर 105.05 पर कारोबार कर रहा था.