दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर 81.52 पर पहुंचा - रुपया बनाम डॉलर

अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे टूटकर 81.52 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया.

Rupee hits all-time low of 81.52 against US dollar in early trade
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर 81.52 पर पहुंचा

By

Published : Sep 26, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 11:09 AM IST

मुंबई: अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे टूटकर 81.52 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. इस दौरान निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना से भी रुपये पर दबाव बना. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि यूक्रेन संघर्ष के कारण भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी के चलते भी निवेशकों के रुख में नरमी आई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.47 पर खुला, फिर गिरकर 81.52 पर आ गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 43 पैसे टूटा. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे टूटकर 81.09 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.67 प्रतिशत बढ़कर 113.94 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 817 अंक टूटा

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत गिरकर 85.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,899.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Last Updated : Sep 27, 2022, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details