दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Rupee falls : रुपया दो पैसे टूटकर 79.80 प्रति डॉलर पर - रुपया दो पैसे टूटा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे टूटकर 79.80 के भाव पर बंद हुआ. रुपये का पिछला बंद भाव 79.78 प्रति डॉलर था.

Rupee falls
रुपया टूटा

By

Published : Sep 6, 2022, 5:10 PM IST

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 79.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ (rupee declined by 2 paise ). अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.80 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान यह 79.80 रुपये से 79.91 के दायरे में ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की हानि के साथ 79.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

रुपये का पिछला बंद भाव 79.78 प्रति डॉलर था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 109.64 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव रह गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 48.99 अंक की हानि के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 811.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पढ़ें- स्टॉक मार्केट में Dreamfolks Services की हुई बंपर लिस्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details