दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रुपया 48 पैसे की गिरावट के साथ 81.26 प्रति डॉलर पर पहुंचा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 80.53 पर खुला. लेकिन बाद में इसने शुरुआती लाभ गंवा दिया और एक समय यह 15 पैसे के नुकसान के साथ 80.93 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के अंत में रुपया 48 पैसे टूटकर 81.26 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 6:00 PM IST

मुंबई :अमेरिकी मुद्रा में सुधार तथा घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के रुख को देखते हुए अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे टूटकर 81.26 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से भी कारोबारियों की धारणा प्रभावित हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 80.53 पर मजबूत रुख लिए खुला. कारोबार के दौरान रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और अंत में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 48 पैसे की तेजी के साथ 81.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले रुपये में 48 पैसों की गिरावट को दर्शाता है. शुक्रवार को रुपया 62 पैसे सुधरकर 80.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, 'अमेरिकी डॉलर में सुधार और घरेलू बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण भारतीय रुपये में गिरावट आई. हालांकि, बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण रुपया तेजी के साथ खुला था.' इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.59 प्रतिशत मजबूत होकर 106.91 पर आ गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.63 प्रतिशत घटकर 95.93 डॉलर प्रति बैरल रह गया. वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170.89 अंक की गिरावट के साथ 61,624.15 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 3,958.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 14, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details