नई दिल्ली:नवंबर का आज आखिरी दिन है. हर महीने के पहले तारीख को कुछ नये बदलाव होते है. ऐसें में कल यानी की 1 दिसंबर को साल के आखिरी महीने के पहले दिन 5 नए बदलाव होने जा रहे है. ये चेंज आपके रसोई के बजट से लेकर बैंक तक जुड़े हुए है. इन बदलाव से आपके बजट पर सीधा असर पड़ने वाला है.
- पहला बदलाव एलपीजी सिलेंडर से जुड़ा हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को दामों में संशोधन करती है. ऐसे में दिसंबर के पहली तारीख को भी एलपीजी सिलेंडर से जुड़ा बदलाव सामने आ सकता है.
- 1 दिसंबर से बैंक से जुड़े बदलाव होने वाले है. इस बदलाव से आपको राहत मिलने वाला है, लेकिन बैंकों को झटका लगना वाला है. पहली तारीख से बैंक से जुड़ा चेंज होने जा रहा है. इसके बारे में आरबीआई ने पहले ही जानकारी दे दी है. केंद्रीय बैंक ने किसी भी लोन को पूरा पेमेंट किए जाने के बाद गारंटी के एवज में रखे गए डॉक्युमेंट्स को समय पर वापस ना करने की स्थिति में बैंकों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है. इस जुर्माना को 5000 रुपये प्रति माह तय किया गया है.
- इस साल अगस्त में सरकार द्वारा पेश किए गए नए सिम कार्ड नियम 1 दिसंबर से लागू होंगे. ये नियम कई बदलाव लाएंगे, जिसमें थोक सिम कार्ड की बिक्री पर प्रतिबंध, पीओएस फ्रेंचाइजी, एजेंटों और वितरकों का अनिवार्य पंजीकरण शामिल है.
- साल 2023 के आखिरी महीने की शुरुआत में हो रहे बदलाव में एक अहम बदलाव पेंशनर्स से जुड़ा हुआ है. इस बदलाव के तहत 60 से 80 साल के पेंशनर्स के लिए 30 तारीख अहम है. पेंशन पाने के लिए 60 साल से 80 साल के लोगों को इस तारीख तक अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है. अगर पेंशनर ऐसा नहीं कर पाते है तो उनकी पेंशन में रोड़ा अटक सकता है.
- पांचवा बदलाव एचडीएफसी बैंक से जुड़ा हुआ है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक अपने रेगुलिया क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लाउंज ऐक्सिस प्रोग्राम में बदलाव कर दिया है. ये बदलाव 1 दिसंबर 2023 से लागू हो जाएगा.