नई दिल्ली : चावल एक ऐसा खाद्य पदार्थ जिसके बिना हमारे खाने की थाली अधूरी है. पिछले कुछ समय से भारत ने चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है. जिसका परिणाम दुनियाभर के देशों पर देखने को मिल रहा है. कई देशों में चावल की महंगाई ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रखा है. इसकी कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजार में चावल की कीमत बढ़कर 15 साल के उच्चतम स्तर पर आ गई है.
चावल की कीमत 15 साल के हाई लेवल पर
भारत दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातक देशों में से एक है. इसके बाद थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों का नाम आता है. बता दें, भारत ने 20 जुलाई से ही चावल समेत अन्य आनाजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि पिछले सप्ताह ही इस प्रतिबंध को और कड़ा कर दिया गया. उबले और बासमती चावल के निर्यात पर और अधिक प्रतिबंध लगा दी गई. जिसका सीधा असर उन देशों में दिखने लगा जो भारत से चावल आयात पर निर्भर थे. एशियाई बाजार में चावल की कीमत आसमान छूने लगी. 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.