दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Mutual Funds: बाजार में तेजी का असर, म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये अगस्त में ₹15,813 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश - एसआईपी

धीरे-धीरे लोग म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं. जिसके चलते अगस्त महीने में SIP के माध्यम से रिकॉर्ड 15,813 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. बता दें, इस महीने रिकॉर्ड 35 लाख नई एसआईपी शुरू हुईं.

Mutual Funds
म्यूचुअल फंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 5:29 PM IST

मुंबई : निवेशक म्यूचअल फंड में निवेश को लेकर व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) को तरजीह दे रहे हैं. अगस्त महीने में SIP के माध्यम से रिकॉर्ड 15,813 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में बॉन्ड और प्रतिभूतियों से जुड़ी योजनाओं से शुद्ध रूप से 25,872 करोड़ रुपये निकाले गये.

जुलाई में 15,244 करोड़ रुपये का SIP निवेश
एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन. एस. वेंकटेश ने कहा कि अतिरिक्त नकदी खत्म करने के लिए रिजर्व बैंक के वृद्धिशील नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) उपाय ने बॉन्ड के मामले में उद्योग के प्रदर्शन को ‘आंशिक रूप से प्रभावित’ किया. इसका कारण ऐसी योजनाओं को बैंकों द्वारा ट्रेजरी प्रबंधन के नजरिए से भी देखा जाता है. इससे पहले जुलाई में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड 15,244 करोड़ रुपये का निवेश रहा था.

SIP के जरिए लोग म्यूचुअल फंड में कर रहे निवेश

अगस्त में 35 लाख नई एसआईपी शुरू
वेंकटेश ने कहा कि अगस्त के अंत में SIP के लिए कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) 8.47 लाख करोड़ रुपये रही. इस महीने रिकॉर्ड 35 लाख नई एसआईपी शुरू हुईं. उन्होंने कहा कि एसआईपी में रिकॉर्ड निवेश से पता चलता है कि खुदरा निवेशक बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं. उन्होंने मजबूत आर्थिक वृद्धि जैसे कारकों से आगे भी ऐसा ही रुझान रहने की उम्मीद जताई.

अगस्त में 19.58 लाख SIP हुए बंद
अगस्त के अंत तक इक्विटी और हाइब्रिड योजनाओं (इक्विटी और बॉन्ड दोनों में निवेश से जुड़ी योजना) पर खुदरा निवेशकों का कुल एयूएम 12.30 करोड़ पोर्टफोलियो में 24.38 लाख करोड़ रुपये था. वेंकटेश ने कहा कि अगस्त में रिकॉर्ड 19.58 लाख SIP बंद हो गए या उनकी अवधि पूरी हो गई. जुलाई में यह संख्या 17 लाख से अधिक थी.

म्यूचुअल फंड उद्योग SIP पर निर्भर
म्यूचुअल फंड उद्योग का कुल एयूएम अगस्त में बढ़कर 46.93 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो जुलाई में 46.37 लाख करोड़ रुपये था. एसआईपी में लोग नियमित अंतराल यानी मासिक आधार पर 500 रुपये की शुरुआती राशि से निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड उद्योग काफी हद तक SIP के जरिये होने वाले निवेश पर निर्भर है. इस उद्योग में 43 कंपनियां हैं.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details