नई दिल्ली:रिजर्व बैंक के दिए गए निर्देश का असर बजाज फाइनेंस के शेयरों पर दिखा है. शुरूआती कारोबार के दौरा बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 15 नवंबर को बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट के तहत ऋणों की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए कहा है. इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई पर स्टॉक 3.97 फीसदी गिरकर 6,937.15 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गया. एनएसई पर यह 4 फीसदी गिरकर 6,931.25 रुपये पर आ गया.
रिजर्व बैंक का एक्शन
लेकिन, बाद में स्टॉक ने व्यापक बाजार में बढ़त के अनुरूप अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई की और मामूली बढ़त के साथ ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है. रिजर्व बैंक ने बुधवार को बजाज फाइनेंस को निर्देश दिया कि वह अपने दो ऋण उत्पादों, ईकॉम (eCOM) और इंस्टा ईएमआई (Insta EMI Card) कार्ड के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोक दे, क्योंकि कंपनी डिजिटल लोन गाइडलाइंस के मौजूदा प्रोविजन का पालन नहीं कर रही है.