दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

PhonePe को वॉलमार्ट से मिला 20 करोड़ डॉलर का फंड, लक्ष्य से अब इतना ही है दूर - वॉलमार्ट इंटरनेशनल

डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिकॉर्न PhonePe 100 करोड़ डॉलर के फंडिंग राउंड में 20 करोड़ डॉलर और जुटा चुकी है. इसी के साथ वह अपने लक्ष्य से मात्र कुछ कदम और दूर है. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में पूरी खबर.

PhonePe
फोनपे

By

Published : Mar 17, 2023, 4:52 PM IST

नई दिल्ली: वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच फोनपे ने शुक्रवार को कहा कि उसने 12 अरब डॉलर के निवेश या वित्तपोषण से पहले के मूल्यांकन (प्री-मनी वैल्यूएशन) पर वॉलमार्ट से अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,649 करोड़ रुपये) की प्राथमिक पूंजी जुटाई है. पिछले वर्ष अपना मुख्यालय भारत स्थानांतरित करने के बाद से फोनपे एक अरब डॉलर तक की पूंजी जुटाने की कवायद कर रही है. यह नया वित्तपोषण भी उसी का हिस्सा है.

65 करोड़ डॉलर निवेश जुटा चुकी: फोनपे ने एक बयान में कहा कि इस वित्तपोषण के साथ कंपनी विभिन्न वैश्विक निवेशकों से 65 करोड़ डॉलर (लगभग 5,360 करोड़ रुपये) जुटा चुकी है. निवेश या वित्तपोषण से पहले का 12 अरब डॉलर का मूल्यांकन वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फोनपे को देश की सबसे मूल्यवान वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी बनाता है.

भविष्य में और निवेश की उम्मीद: बयान में कहा गया, ‘कंपनी को और निवेश मिलने की उम्मीद है जिनके बारे में घोषणा आने वाले समय में की जाएगी.’’ कंपनी के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि हमारे बहुलांश निवेशक वॉलमार्ट का हम आभार जताते हैं जिसने हमारी दीर्घकालिक आकांक्षाओं का लगातार समर्थन किया है. हम वृद्धि के अगले चरण को लेकर उत्साहित हैं और भारतीय उपभोक्ताओं को नई पेशकश कर रहे हैं.

वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जुडिथ मैकेन्ना ने कहा, ‘हम फोनपे के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं. जिस तरह यह अपनी पेशकश का विस्तार कर रही है और बड़े पैमाने पर भारतीयों को वित्तीय सेवाओं की पहुंच दे रही है उस पर हमें भरोसा है.'

(पीटीआई-भाषा)

पढे़ं:PhonePe Raises Additional Fund: फोनपे ने प्राथमिक पूंजी के रूप में अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर जुटाए

पढे़ं:PhonePe एक दिन में एक अरब के लेनदेन, UPI, बीमा और ONDC में बड़े पैमाने पर अवसरों की तलाश में

ABOUT THE AUTHOR

...view details